जाने क्या हुआ है मुझको, क्यों रोने को जी करता है
थका हूँ माँ अब तेरी गोद में सोने को जी करता है
बहुत चमक है जीवन में, जब आँखें चुँधियातीं हैं
सर रख गोद में अपनी, आँचल का एक किनारा दे दे
दौड़ कठिन है ये बहुत, पाँव जब लड़खड़ाते हैं
जिस उंगली को पकड़ चला मैं, उस उंगली का सहारा दे दे
बहुत हो गया हल्ला गुल्ला, चुप होने को जी करता है
थका हूँ माँ अब तेरी गोद में सोने को जी करता है
जब लगे मैं हुआ अकेला, दोस्त यार सब बिखर चले
अपनी लोरी के बोलों से, प्यार मुझे वो सारा दे दे
चोट लगे जब मुझको गिर, उठने कि ना हिम्मत हो
भाग लगा के सीने से मुझे, हाथों का सहारा दे दे
सारे दर्द तेरे साये में अब, डबोने को जी करता है
थका हूँ माँ अब तेरी गोद में सोने को जी करता है
This one is deep....I mean it...goosebumps wala deep!!
ReplyDeleteIt is touching n haunting....it can bring a smile and a tear both at the same time!!
I know you might be expecting a comment from me for this post. But, I am sorry, for I have no words for this one...I can only say that I am left with a tightened heart and a difficulty to breathe.
ReplyDeleteAwww...people... I am touched by your comments.... Thanks !!
ReplyDeleteAlso, I will try to refrain from goosebumpy heart tightening stuff for sometime now... sth diff nxt ;)